दून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस: नजीबाबाद में भी होगा स्टॉप, अनिल बलूनी ने रेल मंत्री का जताया आभार

इसी माह कुछ दिन पूर्व रेल मंत्री से ट्रेन के नजीबाबाद में स्टॉपेज का अनुरोध किया गया था। अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैण्णव ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की स्थानीय जनता और अन्य लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ठहराव को स्वीकृत किया है।

दून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नजीबाबाद में ठहराव होगा। ठहराव स्वीकृत करने पर सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

सांसद ने कहा, इसी माह कुछ दिन पूर्व रेल मंत्री से ट्रेन के नजीबाबाद में स्टॉपेज का अनुरोध किया गया था। अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैण्णव ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की स्थानीय जनता और अन्य लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ठहराव को स्वीकृत किया है। कहा, स्टॉपेज होने से लखनऊ और उसके आसपास जाने वाले स्थानीय यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

सांसद बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के लोगों को प्रदान की गई इस महत्वपूर्ण ट्रेन में सुगम यात्रा का लाभ पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र समेत आसपास की जनता भी ले सकेगी। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार सभी का विकास और उनकी सुविधाओं का बराबर ध्यान रख रही है।

उन्होंने कहा, इस वंदे भारत ट्रेन के ठहराव नजीबाबाद होने से उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी लाभ होगा और लोगों को आवाजाही में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए बराबर ध्यान दे रहे हैं और हर मांग को पूरी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here