रुद्रपुर। बारात में खाना खराब बनने से नाराज दबंगों ने हुड़दंग काटा तो बारातियों ने हुड़दंगियों को धुन दिया। बारात वापस लौटी तो दबंगों ने दूल्हे के चचेरे भाई को सरेराम लाठी, डंडों और हाकियों से पीटकर अपनी भड़ास निकाली। अब दबंग मुकदमा करने पर घायल और उसके चाचा को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और समझौते का दबाव बना रहे हैं।
शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी अर्जुन सिंह (23) पुत्र बाबू राम सिडकुल सेक्टर 11 स्थित टीवीएस सुंदरम कंपनी में काम करता है। अर्जुन की मानें तो बीती 25 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे वह ड्यूटी से छूटा। कृष्णा कालोनी मोड़ पर उसे कृष्णा कालोनी के रहने वाला डा.समीर, समीर का साला और करीब 20 लोगों के घर लिया। उसे सड़क पर खींच खींच कर लाठी,डंडों और हाकियों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। यह देख कर कृष्णा कालोनी में ही रहने वाला चाचा मोहन लाल ने बचाया। मामले में आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया और आरोपी अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अर्जुन का कहना है कि बीती 18 अप्रैल को चाचा मोहन लाल के बेटे सोनू की बारात बिसौली शाहबाद गई थी। जहां डा.समीर और साथी नशे में खाना खराब होने की बात कहकर खाना लोगों के ऊपर फेंक रहे थे। इस पर लड़की वालों ने डा.समीर और उनके साथियों को पीट दिया था। इसी बात की खुन्नस निकालने के लि समीर ने बीती 28 अप्रैल की शाम उसे पीटा और उसकी साइकिल व मोबाइल लूट लिया।