केदारनाथ विधानसभा मे पूर्व विधायक शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या इस समय राजनीति के केंद्र मे है हालांकि उन्होंने चुनाव तो नहीं लगा लेकिन बीजेपी के प्रचार मे भी नहीं दिख रही है वही रविवार क़ो हरीश रावत एका एक उनके घर पहुंचें तो राजनीति गर्म हो गई हालांकि हरीश रावत ने सोशल मीडिया मे लिखा की वो केवल उनकी दिवंगत माँ क़ो श्रद्धांजलि देने गए थे हालांकि देर रात बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल की तस्वीरें ऐश्वर्या के घर डिनर करने की भी सामने आई

साफ हैं हरीश रावत के साथ ऐश्वर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया में दिखाई देने लगी तो बीजेपी में भी हैरानी दिखाई दी पार्टी के बड़े नेता इसको लेकर चर्चा करने लगे चर्चा होने लगी की ऐश्वर्या क्या कांग्रेस को सपोर्ट कर रही हैं हालांकि रात होते होते प्रत्याशी को ऐश्वर्या के साथ बैठाकर डिनर बीजेपी ने करवाया तो ये मैसेज देने की कोशिश की गई की सब ठीक हैं सब चंगा हैं  हालांकि बीजेपी को अब ये बात समझ जानी चाहिए, खुद की माँ की मौत के बाद खाली हुई सीट से ऐश्वर्या चुनाव नहीं लड़ सकी ये टीस उसे खूब सला रही हैं हाल में किए गए ऐश्वर्या के फेसबुक पोस्ट ये बताने के लिए काफ़ी हैं कि ऐश्वर्या के अंदर गुब्बार भरा हैं हालांकि राजनैतिक रूप से अभी ऐश्वर्या की ऐसी कोई हैसियत अभी नहीं हैं लेकिन इस चुनाव में वो किसके साथ ख़डी दिखाई देती हैं या किसके साथ डिनर खाती हैं ये मायने रखता हैं भले इस चुनाव के बाद मायने रखें या नहीं

हरीश रावत ने भी शैला रानी की मौत के इतने महीने बाद  चुनाव के दौरान ही शैला रानी को  श्रद्धांजलि देने की सोची या फिर ये सोची समझी रणनीति थी चुनाव से पहले ऐश्वर्या के साथ तस्वीरें वायरल करना भी उसका पार्ट था हालांकि ज्यादा डेमेज हो उससे पहले ही बीजेपी का मकेनिज्म सक्रिय हुआ और रात्रि भोजन की व्यवस्था ऐश्वर्या के घर में करवाई गई ताकि मैसेज जाए की ऐश्वर्या बीजेपी की तरफ हैं
हरीश रावत को चाय पिलाई लेकिन बीजेपी की प्रत्याशी को खाना खिलाया साफ हैं राजनीति को समझने वाले समझ गए की एक ही दिन में दोनों पार्टियों को ऐश्वर्या से क्यों प्यार उमड़ आया