लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत संसदीय क्षेत्र 02-गढवाल के अन्तर्गत चमोली जिले की तीनों विधानसभा की मतगणना कडी सरुक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। विधानसभा बद्रीनाथ, थराली व कर्णप्रयाग क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार तीरथ सिंह रावत ने सबसे अधिक मत प्राप्त किए। भाजपा को बद्रीनाथ से 37069, थराली से 35895 तथा कर्णप्रयाग से 35397 मत सहित कुल 108361 मत मिले। जबकि दूसरे नबंर पर रहे कांग्रेस के मनीष खण्डूडी को बद्रीनाथ से 19542, थराली से 16178 तथा कर्णप्रयाग से 14000 मत सहित कुल 49720 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार चमोली जिले की तीनों विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार से 58641 मतों की बढत हासिल की।
संसदीय क्षेत्र 02-गढवाल सीट से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे। चमोली की तीनों विधानसभा भाजपा के तीरथ सिंह रावत को 108361, कांग्रेस के मनीष खण्डूडी को 49720, यूकेडी डेमोक्रेटिव के दिलेन्दर पाल सिंह को 1512, सोसलिस्ट यूनिटी सेन्टर आॅफ इडियां के डा0 मुकेश सेमवाल को 370, यूकेडी के शांति प्रसाद भट्ट को 442, निर्दलीय प्रत्याशी आनंदमणी दत्त जोशी को 424, भागवत प्रसाद को 438, डा0 रामेन्द्र सिंह भण्डारी को 616 तथा विनोद प्रसाद नौटियाल को 1363 मत प्राप्त हुए। जबकि चमोली की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से नोटा को 3192 मत पडे।
निर्वाचन अयोग के सामान्य प्रेक्षक कुलेन्द्र तालुकदार, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान की निगरानी में चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जीजीआईसी गोपेश्वर में शांतिपूण संपन्न हुई। मतगणना निर्धारित समय पर सुबह 8ः00 बजे शुरू हुई। बद्रीनाथ विधानसभा की मतगणना 18 राउंड, कर्णप्रयाग की 19 तथा थराली विधानसभा की गणना 20 राउंड में पूरी हुई। सभी राउंड की गणना पूरी होने के बाद आयोग के निर्देशानुसार एजेंटों की उपस्थिति में प्रत्येक विधानसभा के 5-5 मतदेय स्थलों की वीवीपैट पर्चियों का मिलान भी किया गया। बद्रीनाथ विधानसभा की मतगणना एआरओ बुसरा असंरी, थराली की मतगणना एआरओ किशन सिंह नेगी तथा कर्णप्रयाग की मतगणना एआरओ देवानंद शर्मा की देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।