बद्रीनाथ धाम वीआईपी भी श्रद्धालुओ के साथ लाइन में लग करेंगे दर्शन

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर बदरीनाथ धाम में वीआईपी द्वार से प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी गई है। समिति की ओर बढी तीर्थयात्रा और तीर्थयात्रियों के विरोध को लेकर यह निर्णय लिया गया है।
बताते चलें कि बदरीनाथ धाम में सिंह द्वारा से प्रवेश के बाद मंदिर गर्भ में प्रवेश के लिये तीन द्वारा उपलब्ध हैं। जिनमें से मुख्य द्वारा का उपयोग जहां सामान्य तीर्थयात्रियों के प्रवेश के लिये किया जाता है। वहीं मंदिर के दक्षिणी व उत्तर दिशा में दो अन्य द्वार मौजूद हैं। जिन्हें वीआईपी तीर्थयात्रियों के प्रवेष के लिये उपयोग किया जाता रहा है। लेकिन यहां प्रतिवर्ष वीआईपी गेट से प्रवेश को लेकर तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की ओर से समिति और पुलिस कर्मियों को विरोध झेलना पड रहा था। जिसे देखते हुए समिति की ओर से दोनों द्वारों से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रुप से बंद करवा दी गई है। हालांकि समिति द्वारा विशेष परिस्थितियों में दोनों द्वारों के उपयोग की भी बात कही जा रही है।

बदरीनाथ मंदिर में वीआईपी तीर्थयात्रियों के प्रवेश के लिये पूर्व से अलग व्यवस्था बनाई गई थी। जिससे यहां यात्राकाल में
मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों की अधिक संख्या होने पर विवाद की स्थिति पैदा होती रही है। साथ ही सामान्य तीर्थयात्रियों को भी यहां दर्शनों में दिक्कतें झेलनी पड रही थी। जिसे देखते हुए समिति की ओर यह निर्णय लिया गया है। विशेष परिस्थितियों में यह प्रक्रिया उपयोग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here