उत्तरकाशी: तहसील मोरी क्षेत्र अंतर्गत 21 सितंबर को टौंस नदी में बही छात्रा निशा का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया। राजकीय इंटर कॉलेज जखोल की यह छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिभा करने के लिए से राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में आई थी। बताया गया कि छात्रा पानी पीने के लिए नदी के किनारे गई थी, इस दौरान पांव फिसलने से नदी में बह गई। शुक्रवार को एसडीआरएफ ने छात्रा का शव हनोल के निकट मेन्द्रथ जनपद देहरादून अन्तर्गत बरामद किया गया है। छात्रा के शव की स्वजन ने शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में जिलाधिकारी की ओर से मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश भी किए गए, मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है।