स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन के तत्वाधान में बद्रीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का शनिवार को शुभारंभ हो गया। उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने बद्रीनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का विधिवत् उद्घाटन किया। चिकित्सालय के उद्घाटन के अवसर पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी, प्रसिद्व कथावाचक विजय कौशल जी महाराज, डा0 कृष्ण गोपाल, डा0 संजीव वर्मा, क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट, बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल सहित कई राज्यों से आये चिकित्सक, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनता मौजूद थी। स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बद्रीनाथ धाम में बाबा कालीकमली वाला देवदर्शनी धर्मशाला में संचालित किया जा रहा है।

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन राज्य के चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ आगे बढ रही है। सोसाईटी के माध्यम से देहरादून में धर्मशाला, यमनोत्री यात्रा मार्ग पर बडकोट, गंगोत्री मार्ग पर मनेरी, केदारनाथ मार्ग पर नारायणकोटी, बद्रीनाथ मार्ग पर पीपलकोटी में पहले से ही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल संचालित किए गए है। शनिवार को बद्रीनाथ धाम में भी अस्पताल के उद्घाटन होने के बाद स्वामि विवेकानंद हेल्थ मिशन के तत्वाधान में राज्य के छः प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी।

माननीय राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में जहाॅ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नही है वहाॅ पर लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मिलना अपने आप में बहुत बडी बात है। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय यहाॅ की परिस्थितियों में यहाॅ की स्वास्थ्य संबधी समस्याओं के समाधान में समक्ष होगा। कहा कि स्थानीय लोगों को गम्भीर बीमारी के ईलाज के लिए जहाॅ दूर जाना पडता था, अब अस्पताल खुलने से उन्हें धाम में ही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलने से उनकी आर्थिकी व समय की भी बचत होगी। माननीय राज्यपाल ने कहा कि सेवा ही सबसे बडा धर्म है और इसके लिए हम सब इसके माध्यम है। बद्रीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन के तत्वाधान में मानव सेवा के लिए जो मुहिम शुरू की जा रही वह निःसंदेह मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने सोसाईटी को चिकित्सालय के संचालन के लिए अपनी शुभकामनांए दी। इसके बाद माननीय राज्यपाल बद्रीनाथ धाम से कार द्वारा लामबंगड स्थित जेपी गेस्ट हाउस में अल्पविश्राम के बाद गौचर हवाई पट्टी के लिए रवाना हुई।

इससे पूर्व माननीय राज्यपाल ने बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के दूसरे दिन भी प्रातः 9ः00 बजे अपने परिवार के साथ मंदिर पहुॅचकर भगवान बद्रीनाथ की विधिवत् पूजा अर्चना करते हुए देश और राज्य की खुशहाली की कामना की। उन्होंने तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की। इस दौरान बीकेटीसी के मुख्यकाधिकारी बीडी सिंह ने माननीय राज्यपाल को अंगवस्त्र व प्रसाद भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here