हल्द्वानी में यहां आवारा जानवरों को किसानों ने बांधा तहसील में

हल्द्वानी के लालकुआं तहसील में बिन्दुखत्ता से आए किसानों ने आवारा जानवरों को हांक कर तहसील परिसर में छोड़ दिया। दरअसल पिछले कई महीनो से क्षेत्र में आवारा जानवरों ने आतंक मचा रखा है ना सिर्फ किसानों की फसल बर्बाद हो रही है जबकि इलाके में अब तक आवारा जानवरों से टकराकर 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने जुलूस निकालकर आवारा मवेशियों को लाकर तहसील परिसर में छोड़ दिया। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें गौशाला पहुंचाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जल्द ग्रामीण इलाकों से आवारा जानवरों को हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो आगे परिणाम और गंभीर होंगे।