*लोकसभा चुनाव 2019 हेतु पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूर्ण, तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी महोदय चमोली एवं पुलिस अधीक्षक महोदय चमोली द्वारा किया गया चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफ*

दिनांक 11/04/2019 को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज दिनांक 08/04/2018 को पुलिस मैदान गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चमोली श्रीमती स्वाति भदौरिया महोदय एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत चौहान महोदय द्वारा जनपद में चुनाव ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स, होमगार्ड, पी•आर•डी वन आरक्षी/ वन दरोगाऔं एवं जोनल/ सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त को ड्यूटी के दौरान क्या करें, क्या न करें के संबंध में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया, एवं समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाए रखने एवं तत्काल सूचनाओं का आदान प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया, समस्त सेक्टर एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव से 48 घंटे पूर्व क्षेत्र में किसी भी प्रकार का प्रचार ना हो एवं आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन हो एवं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय चमोली, ADM चमोली, CDO चमोली महोदय द्वारा भी समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जनपद में चुनाव हेतु कुल 546 केंद्र है है जिसमें 04 One Label एवं 32 CRITICAL मतदान केंद्र हैं, सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद चमोली के संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों को 16 Zone एवं 98 SECTORS में विभाजित किया गया है प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जोनल पुलिस अधिकारी एवं प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

*निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद मे 02 पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी, 5 निरीक्षक रैंक के अधिकारी, 44 उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी, 07 महिला उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी, 11 उप निरीक्षक विशेष श्रेणी, 58 हेड कांस्टेबल, 360 कांस्टेबल, 65 महिला कॉन्स्टेबल, 1300 होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान एवं 70 वन आरक्षी एवं वन दरोगाऔं को नियुक्त किया गया है।*

निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टियां दिनांक 10/04/2019 को गोपेश्वर एवं सिमली से रवाना की जाएंगी जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की पार्टियां गोपेश्वर से एवं थराली एवं कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के पार्टियां सिमली से रवाना की जाएगी

*दूरस्थ क्षेत्रों हेतु 13 पोलिंग पार्टियां दिनांक 09/04/2019 को गोपेश्वर से रवाना की जाएंगी*

उक्त ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चमोली, पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय के अतिरिक्त ADM महोदय चमोली, CDO चमोली महोदय, पुलिस उपाधीक्षक महोदय चमोली एवं समस्त थाना/ चौकियों प्रभारी, पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त समस्त पुलिस बल, PAC, होमगार्ड पीआरडी, वन आरक्षी एवं वन दरोगा का उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here