*जनपद चमोली पुलिस*

*आगामी लोकसभा चुनाव को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस मैदान गोपेश्वर में सभी जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारीगणों की ली गई मीटिंग, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*

आगामी 11 अप्रैल 2019 को होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत चौहान महोदय द्वारा आज दिनांक 03/04/2019 को पुलिस मैदान गोपेश्वर में जनपद के सभी बूथों के प्रभारियों, जोनल/सेक्टर पुलिस प्रभारियों, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गणों की मीटिंग ली गई *मीटिंग का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना, जोनल मजिस्ट्रेटों/सेक्टर मजिस्ट्रेटों/जोनल पुलिस अधिकारियों/सेक्टर पुलिस अधिकारियों मध्य समन्वय स्थापित कराना, व्यवस्थाओं में आ रही कमी को दूर करना इत्यादि रहा।*

*उक्त उक्त मीटिंग में 40 वन दरोगा भी उपस्थित रहे जिन्हें सेक्टर प्रभारी बनाया गया एवं उन्हें वायरलेस हैंडसेट का प्रशिक्षण भी दिया गया।*

उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत चौहान महोदय, जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी चमोली, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक चमोली, निरीक्षक स्थानीय अधिसूचना चमोली, प्रभारी निर्वाचन सेल के अलावा समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण इत्यादि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here