पिता की उपलब्धियों को गिना रहे मनीष खंडूरी
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी अपने पिता बी सी खंडूरी के विकास के कार्यों के आधार पर जनता के सामने वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं मनीष खंडूरी ने जोशीमठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पिता बी सी खंडूरी द्वारा किए गए विकास के कार्यों के आधार पर जनता से वोट करने की अपील की उन्होंने कहा कि मेरे पिता दो ही बार रोए थे जब वह मेरी बहन को विदा कर रहे थे और एक जब उन्हें देश की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटाया दिया गया ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरे पिता का अपमान किया है और मुझे इसका सबसे बड़ा दुख है कि जिस भारतीय जनता पार्टी के लिए मेरे पिता ने जीवन भर संघर्ष किया उसी भारतीय जनता पार्टी ने मेरे पिता को रुलाया है मनीष खंडूरी ने बीसी खंडूरी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ही प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया था आज केवल भारतीय जनता पार्टी उसका श्रेय ले रही है उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने पूरे प्रदेश में विकास योजनाओं की नई नई योजनाएं लागू की जिसे आज भारतीय जनता पार्टी भुनाने पर लगी हुई हैं जोशीमठ में जनसभा को संबोधित करते हुए मनीष खंडूरी ने सभी से अपने पक्ष में वोट मांगे इससे पहले जोशीमठ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मनीष ने रोड शो किया और वोट की अपील की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश भी देखा गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी जोशीमठ ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी जोशीमठ नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश रावत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में लक्ष्मी लाल, विक्रम भुजवाण, हरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here