मैंने ग़ैर ज़िम्मेदाराना राजनीति नहीं की राजनाथ सिंह
चमोली के गोपेश्वर में आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राजनाथ सिंह ने तीरथ सिंह रावत के पक्ष में जनता से वोट मांगे राजनाथ सिंह ने गोपेश्वर जिला मुख्यालय में पहुंचकर बिना नाम लिए हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया और अपनी सरकार की उपलब्धि कि नहीं
पाकिस्तान पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्रियों ने काफी कोशिश की लेकिन पाकिस्तान बदलता हुआ नजर नहीं आ रहा उन्होंने कहा कि पड़ोसी कभी नहीं बदल सकता है पर दोस्त बदल जाता है
राजनाथ सिंह ने कहा कि जो आज देश के प्रधानमंत्री को चोर बोल रहे हैं वह गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं आज तक किसी भी प्रधानमंत्री को इस तरीके की भाषा का प्रयोग करके संबोधित नहीं किया गया देश के प्रधानमंत्री को चोर कहना गलत राजनीति है।
गृहमंत्री ने कहा कि ताज होटल पर हमले में जवाब न दिया जाना कहीं ना कहीं आतंकवाद को बढ़ावा देना था लेकिन जब उरी और पुलवामा जैसे जगह पर आतंकवादी हमले हुए तो हमारी सरकार ने घर में घुसकर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों के कई कैंप उड़ा दिए
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पर भी कांग्रेस जवाब मांग रही है लाशें गिनाने की बात कर रही है उन्होंने कहा कि युद्धवीर का काम लाशें गिनाना नहीं बल्कि गिद्दविरों का काम लाशें गिनना होता है