राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने चमोली जनपद में मतदाता जागरूकता के लिये किये जा रहे कार्यो और मतदान संबंधी सभी तैयारियों के लिये जिला और पुलिस प्रशासन की तारिफ की। कहा कि चुनाव से संबंधित हर जिम्मेदारियों के प्रति मतदान अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों को जिस तरह से जिला प्रशासन ने जानकारियों से प्रशिक्षित किया है यह सराहनीय कार्य है।
जिला मुख्यालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने आई मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या व अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 बी षणमुगम, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने चुनाव संबंधी हर तैयारी की बारीकी से समीक्षा की। वे जनपद में स्वीप के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये किये जा रहे कार्यो पर प्रसन्न नजर आये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान के नेतृत्व में सभी तैयारियां बेहतर रूप से की गई हैं। कहा कि पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयारियों को अमली जामा दिया जा रहा है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिये ममता सजवाण द्वारा तैयार किये गये एमपी-3 आॅडिया ’’ऐगी ऐगी एमपी का चुनावा, आवा आवा सब वोट दै जावा,’’लाॅच भी किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संबंधी जानकारियों के लिये बनाये गये मीडिया सेंटर, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी), सी-विजिल, स्वीप एवं निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए हर टेबिल पर पहॅुचकर कार्यरत अधिकारियेां कर्मचारियों से जानकारी ली और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, स्पीप नोडल अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, एआरओ बुशरा अंसारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।