पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 27/3/2019 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अलग-अलग स्थानों में चेकिंग व छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई—–
1-

थाना पोखरी पुलिस द्वारा एफएसटी. टीम के साथ मिलकर पोखरी थाने से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थान *कनकचौरी में कार्तिकेय होटल से 8 पेटी* अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए होटल स्वामी के विरूद्ध *आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

2-

चौकी मेहलचौरी थाना गैरसैंण पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए *अभियुक्त भरत सिंह पुत्र आनंद सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम धारापानी,पोस्ट-मेहलचौरी थाना-गैरसैंण* को *05 लीटर* अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया।

3-

थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा *अभियुक्त लक्ष्मण सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी-ग्राम नरों,थाना गोपेश्वर* को *10 लीटर अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

4-

थाना गोविंदघाट पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए *अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र कैलाश निवासी- रामनगर* को *05 लीटर अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में अभियान लगातार जारी है*।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here