जोशीमठ पहुंचे आज पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने क्षेत्र विधायक महेंद्र भट और भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि मनीष खंडूरी के कांग्रेस में चले जाने से महेंद्र भट्ट को क्यों दुख हो रहा है उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट अपना काम करें और कांग्रेस पार्टी अपना काम कर रही है साथी राजेंद्र भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि देश में आज महंगाई और जीएसटी की वजह से व्यापारियों और आम आदमियों के बुरे हाल हैं राजेंद्र भंडारी ने कहा कि देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है लेकिन नरेंद्र मोदी इसका श्रेय भी लेना चाहते हैं इससे देशवासियों और भारतीय सेना का मनोबल भी गिर रहा है सेना अपना काम कर रही है और उसे अपना काम करने देना चाहिए यही नहीं प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए राजेंद्र भंडारी ने कहा कि जो काम कांग्रेस ने किए थे वर्तमान समय में भाजपा सरकार उस पर रिबन काटने का काम कर रही है राजेंद्र भंडारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की पांचों सीट उत्तराखंड में भाजपा गांव आ रही है और भाजपा के सभी प्रत्याशी इस बार अपनी जमानत भी नहीं बता पाएंगे उन्होंने कहा कि देश की जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार अवश्य परिवर्तन होगा और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे
जोशीमठ में आज कार्यकर्ताओं के साथ राजेंद्र भंडारी ने बैठक कर सभी को लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करने की नसीहत भी दी है उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लेवल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करना पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और कांग्रेस की जनविकास नीतियों को प्रत्येक कार्यकर्ता धरातल पर लोगों के बीच में उतारे और प्रचार प्रसार करें इस दौरान बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के साथ नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार ,नगर अध्यक्ष कांग्रेस रोहित परमार , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी ,ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत के साथ कई कांग्रेसी बैठक में मौजूद रहे