उत्तराखंड एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है उनके द्वारा चंपावत से एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे में दो लेपर्ड की स्कीन बरामद की गई पिछले दिनों एसटीएफ के द्वारा ही हाथी दांत तस्कर को भी पकड़ कर जेल भेजा गया था आज एसटीएफ के वरिष्ठ अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि उनका लगातार सूचना मिल रही थी

कि नेपाल बॉर्डर के आसपास वन्य जीव तस्कर सक्रिय हैं इस पर सूचना के आधार पर उन्होंने एक तस्कर गिरफ्तार किया वहीं उन्होंने बताया कि उसे पूछताछ की जा रही है कि यह खाले उसके पास कहां से आई और लेपर्ड को कब मर गया और किसके द्वारा मारा गया।
उस पर वाइल्डलाइफ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही हैं।