ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भारत में बढ़ती रेप की घटनाओं पर नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि भारत महात्मा गांधी के देश से गैंग रेपिस्टों के देश में बदलता जा रहा है। गौरतलब है कि हाल में कई रेप की घटनाएं सामने आने के बाद इस मुद्दे पर कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने अपनी नाखुशी जाहिर की है।
फिल्म ‘दास देव’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया से बात करते हुए मल्लिका शेरावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे देश में महिलाओं और बच्चों के साथ जो हो रहा है वह काफी शर्मनाक है। गांधी के देश से हम गैंग रेपिस्टों का देश बनते जा रहे हैं। मल्लिका ने आगे कहा, मुझे यह भी लगता है कि देश में मीडिया आज काफी बड़ी ताकत है और इसलिए मीडिया से भी समाज को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, अगर मीडिया इन मुद्दों को न उठाए तो किसी को इन घटनाओं के बारे में पता भी नहीं चलेगा। मेरे ख्याल से मीडिया के प्रेशर के कारण ही इन घटनाओं को रोकने के लिए ये नए कानून लागू किए जा रहे हैं। इसलिए हमें मीडिया का शुक्रिया भी अदा करना चाहिए। मल्लिका ने कहा, हम अपने देश में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा भी नहीं कर पा रहे हैं। हम लोग रोजाना अखबारों में ऐसी घटनाओं के बारे में पढ़ते रहते हैं।