चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बाद लोग घर गांव में ही कैद होकर रह गए हैं बर्फबारी के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है अपने पशुओं के लिए चारा पति लेने तक के लिए लोगों को बर्फ में दो चार होना पड़ रहा है चमोली जनपद में पिछले जनवरी माह मैं भी जमकर हिमपात हुआ था और सोमवार मंगलवार को भी जमकर हिमपात हुआ है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली जनपद के दूरस्थ गांव में लोग खाद्यान्न आपूर्ति से लेकर आवश्यक सामग्री तक गांव नहीं पहुंचा पा रहे हैं स्कूली बच्चे सबसे अधिक परेशान हैं सुबह सुबह स्कूल जाने के लिए बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

दूसरी तरफ ग्रामीणों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में 15 सालों के बाद किस तरीके की बर्फबारी हुई है जिसने लोगों के फलदार पेड़ से लेकर खेतों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है ग्रामीणों की मानें तो इस तरीके की बर्फबारी अब मुश्किल पैदा कर रही है अगर इस तरीके की बर्फबारी लगातार होती रही तो लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालयों तक कट जाएगा

चमोली के पा णा ,ईरानी डूमक, कलगोट, नंदप्रयाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों घाट तहसील के ऊंचाई वाले क्षेत्र थराली तहसील के ऊंचाई वाले क्षेत्र जोशीमठ तहसील के ऊंचाई वाले क्षेत्र भारी बर्फबारी के बाद प्रभावित है यहां पर पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं तो सड़कों पर भी बर्फ जमी हुई है जिससे वाहन गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं वहीं अगर बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में घरों पर भी बर्फ बर्फ जम चुकी है जिसकी वजह से ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हैं

हालांकि स्कूली बच्चों से लेकर सैलानियों को बर्फ बारी रही है लेकिन आम लोगों के लिए बर्फ मुश्किलें पैदा कर रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here