नई टिहरी: आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार के तोली गांव में बीती रात भूस्खलन होने से मां बेटी जिंदा दफन हो गए हैं। पूरे घाटी में लोग डरे सहमे हुए हैं। मृतक महिला का नाम सरिता देवी (37)पत्नी वीरेंद्र लाल,अंकिता (15)पुत्री वीरेंद्र लाल। बताया जा रहा है कि बीती रात मकान्त में अचानक मलबा आ गया । इस दौरान वीरेंद्र लाल तो किसी तरह मलबे की चपेट में आने से बच गया लेकिन उसकी पत्नी और बेटी मलबे में दब गए। सड़क ध्वस्त होने के कारण अभी प्रशासन की टीम गांव नही पहुंच पाई है। क्षेत्र में भारी नुकसान की सूचना आ रही है। भिलंगना ब्लॉक में लगतार हो रही मूसलाधार बारिश लोगो के लिए आफत बनी हुई हैं बाल गंगा नदी का जलस्तर कई पुलों को पर कर बह रहा हैं ।