गढ़वाल कमिश्नर ने खुद से संभाली कमान औली में होने वाले स्कीइंग खेलों की कमान खुद गढ़वाल कमिश्नर ने संभाल ली है। 26 फरवरी से औली में होने वाले स्कीइंग खेलों के लिए गढ़वाल कमिश्नर बीवी सी पुरुषोत्तम ने औली में अधिकारियों के साथ पूरे खेलों की रूपरेखा तैयार कर ली है ।वहीं गढ़वाल कमिश्नर पिछले 3 दिनों में औली में कई व्यवस्थाएं ठीक करवा ली है औली मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है साथ ही बिजली पानी की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई है नगर पालिका जोशीमठ की ओर से औली में पैदल रास्तों पर बर्फ हटाई जा रही है तो सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगा दी गई हैं वही गढ़वाल कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों को खिलाड़ियों के स्वागत से लेकर खाने पीने की व्यवस्था रहने की व्यवस्था आने जाने की व्यवस्था आदि का कार्य के लिए पूरा जिम्मा सौंप दिया है क्गढ़वाल कमिश्नर पिछले 3 दिनों से औली में डटे हुए हैं और समय-समय पर खुद ही खेलों की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं कभी-कभी तो गढ़वाल कमिश्नर औली में मजदूरों के साथ तथा अन्य कर्मचारियों के साथ आवश्यक कार्य पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। गढ़वाल कमिश्नर के आने से स्थानीय लोगों के साथ साथ कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं स्थानीय लोगों की माने तो ऐसे अधिकारी का पूरे गढ़वाल क्षेत्र में होना गर्व की बात है जो किसी भी कार्य को युद्ध स्तर पर करने को राजी हैं ।गढ़वाल कमिश्नर औली में खेलों के प्रति उत्साह देखते हुए उत्तराखंड के खिलाड़ियों में भी काफी जोश दिखाई दे रहा है एक अधिकारी के रहने से इस प्रकार की व्यवस्था है समय पर पूरा होना एक बड़ी बात सामने आ रही है ।
गढ़वाल कमिश्नर ने खुद संभाली कमान
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...