देहरादून राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध रूप से मदिरा परोसे जाने से लेकर अवैध रूप से शराब तस्करी पर कारवाई जारी है।

इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने राजपुर रोड स्थित एफ बार पर रेड करते हुए 12:00 बजे के बाद भी नियम विरुद्ध बेची जा रही शराब की लगातार आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए दो अलग-अलग सर्कल की बड़ी टीम भेजते हुए जांच कराई जांच में मिल रही शिकायत सही पाई गई जिसके आधार पर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई है

जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया है की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जांच कराई गई थी और जांच में बात सही पाई गई है जिसके आधार पर कार्रवाई के साथ-साथ बार लाइसेंस कैंसिलेशन की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी आबकारी मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप सभी को पूर्व में सूचित किया गया था परंतु नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है यह आगे भी जारी रहेगी।