खिलाने लगे बुरांश के फूल खुशहाली का प्रतीक बुरांश इन दिनों पहाड़ों में खिल चुका है जंगल लाल रंग के बुरांश से खिल गए हैं बुरांश के पेड़ पर कोयल गीत गा रही है पहाड़ों पर बुरांश खिलने के बाद बसंत ऋतु का आगमन भी माना जाता है पहाड़ों पर बसंत पंचमी के बाद बसंत ऋतु प्रवेश करती है सूखी धरती को रंग-बिरंगे फूलों से सजा देती है बुरांश का यही फूल इन दिनों सूखी धरती को सजा के रंग बिरंगा बना रहा है उत्तराखंड का राज्य पुष्प बुरांश हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है स्थानीय युवा अजय रतूडी ने बताया कि उनके क्षेत्र में बुरांश का आगमन खुशहाली का प्रतीक होता है जब बुरांश अधिक मात्रा में खिलते हैं तो क्षेत्र में खुशहाली आती है और लोग धन-धान्य से सफल होते हैं ।
खिलाने लगे बुरांश के फूल खुशहाली का प्रतीक बुरांश
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...