हेलग मारवाड़ी बाईपास का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है स्थानीय लोगों ने बाईपास के विरोध में आज जमकर नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की लोगों ने मांग की कि अगर हेलग मारवाड़ी बाईपास बनाया गया तो उसका विरोध किया जाएगा लोगों ने जोशीमठ के पास सही बाईपास बनाने की मांग करते हुए जोरदार विरोध किया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार व्यापार सभा अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, अमित सती, नगर पालिका के सभी सभासद और व्यापारियों के साथ महिलाओं में मीन डिमरी, देवेश्वरी देवी आदि शामिल हुए
हेलग मारवाड़ी बाईपास का मामला अब तूल पकड़ता
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...