निदेशानुसार अभिसूचना एवं सुरक्षा विभाग में नियुक्त निम्नलिखित अभिसूचना कर्मियों को माननीय मुख्यमत्री सुरक्षा/ राजभवन सुरक्षा देहरादून में नियुक्त किये जाने के आदेश पारित किये
उपरोक्त सादा वस्त्र कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री / राजभवन सुरक्षा में नियुक्त किये जाने हेतु रवाना किये जाने की तिथि 18-07-2024 नियत की जाती है। अतः सम्बन्धित जनपद / इकाई प्रभारी अपने-अपने अधीनस्थ नियुक्त उपरोक्त कर्मियों को नियत तिथि पर सम्बन्धित इकाई हेतु रवाना करते हुए इस मुख्यालय को अवगत कराने का कष्ट करें।
उक्त के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री / राजभवन सुरक्षा में नियुक्त / सम्बद्ध एंव शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण / निर्धारित समयावधि पूर्ण करने वाले निम्नलिखित सादा वस्त्र कर्मियों को उनके नाम के सम्मुख्य अंकित इकाई वापस किये जाने के आदेश पारित किये जाते है-
मुख्य सुरक्षा अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री / राजभवन सुरक्षा को निर्देशित किया जाता है कि माननीय मुख्यमत्री / राजभवन सुरक्षा में आगमन करने वाले कर्मियों के आगमन के उपरान्त सुरक्षा शाखाओं माओं में शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण / निर्धारित समयावधि पूर्ण कर चुके अपने अधीनस्थ नियुक्त उपरोक्त सादा वस्त्र कर्मियों को कमवार उनके स्थानान्तरित इकाई हेतु खाना करते हुए आख्या ० दिवस के अन्दर इस मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।