लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसपी चमोली ने ली बैठक
पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान महोदय द्वारा
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांन्तिपूर्ण, समयबद्ध एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गयी, जिसमें विभिन्न कारणों पर विचार विमर्श करते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में वनरेवल एवं क्रिटिकल पोलिंग बूथों का चिन्हीकरण पर चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत तहसीलदार व राजस्व उप निरीक्षकों के साथ समन्वय करते हुए पोलिंग बूथों का भौतिक सत्यापन कर मौजूदा परिस्थितियों की रिपोर्ट शीघ्र उपलबध कराने के निर्देश दिये, ताकि जिले के वनरेवल और क्रिटिकल पोलिंग बूथों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रान्तर्गत शस्त्र को जमा करने, अवैध शराब के खिलाफ चैंकिग अभियान चलाने तथा अवैध गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को इलेक्शन मोड में आकर समयबद्व तरीके से सभी कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आर्दश आचार संहिता लागू होने से पहले वनरेवल और क्रिटिकल श्रेणी के 10 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग व्यवस्था हेतु टेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम जीआर बिनवाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, तहसीलदार चन्द्रशेखर वशिष्ठ, सीओ कर्णप्रयाग श्री पुरूषोत्त दत्त जोशी, एसओ पोखरी अनिरूद्व मैठाणी, एसओ गोपेश्वर दीपक सिंह रावत, एसओ थराली सुभाष चन्द्र जखमोला, एसओ गैरसैंण रविन्द्र सिंह नेगी, एसएचओ जोशीमठ जयपाल सिंह नेगी, एसएसआई चित्रगुप्त, नरेन्द्र सिंह, आरआई रेडियो जीतेन्द्र भण्डारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत आदि उपस्थित थे।