ब्रेकिंग ऋषिकेश

AIIMS ऋषिकेश में हुई 4 हेलीकाप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग

मौसम ख़राब होने के चलते हुई इमर्जेंसी लैंडिंग

एक हेलीकाप्टर में up के मंत्री भी थे सवार

देहरादून से केदारनाथ बद्रीनाथ उड़ने वाले बताए जा रहें helicopter

ऋषिकेश , ऋषिकेश में आए आंधीतूफान में एम्स हेलीपेड पर चार हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंगकराई गई जिसमे से एक में सवार थे उत्तरप्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह, जो आंधी तूफानमें फंस गए थे, हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ के चलते ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई , कुछ देर बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कार मंगा कर ऋषिकेशसे आगे के लिय रवाना हुए