*महिला आरक्षी ने रक्त दान कर बचाई जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला की जान*
आज दिनाँक 25.1.2019 को महिला आरक्षी *आरती फर्स्वाण* को फ़ोन से सूचना प्राप्त हुई कि *श्रीमती वंदना नेगी पत्नी श्री आशीष नेगी,निवासी ग्राम-थेंग, थाना जोशीमठ* की विगत दो माह पूर्व डिलीवरी हुई थी किन्तु खून की कमी होने के कारण उसका स्वास्थ्य अब तक खराब चल रहा है, जिसके कारण उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उक्त महिला को *A निगेटिव* ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है।
सूचना पर आरक्षी *आरती फर्स्वाण* द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय में पहुँच कर रक्तदान कर महिला की जान बचाई। महिला व उसके परिजनों द्वारा आरती फर्स्वाण का सहृदय धन्यवाद किया गया।