भारी बर्फबारी अर्लट के बाद प्रशासन के दावो की खुली पोल
जोशीमठ मे कही जगहो पर बिजली गुल औली मोटर मार्ग बंद
जोशीमठ मे भारी हिमपात हो रहा है 24 जनवरी को एक दिन मौसम साफ हुआ पर देर रात से अचानक भारी हिमपात शुरू हुआ और चारो तरफ बर्फ ही बर्फ जम गई है
भारी बर्फबारी के बाद सभी स्कूलो मे अवकाश घोषित कर दिया गया है केवल स्कूल-कॉलेज मे टीचर्स ही जा रहे है उनको भी स्कूल पहुचने मे परेशानी हो रही है
पहाडो मे बर्फबारी के बाद सडक मार्ग बंद हो चुके है खाद्यान्न संकट से लोग परेशान सब्बजिया नही पहुंच पा रही है लोग बर्फबारी के बीच आवश्यक चिजो को खरीदने के लिए घर से निकल रहे है पर वह भी रास्ते मे फंस रहे है
जोशीमठ औली मोटर मार्ग बंद हो चुका है औली मे पीने का पानी का भी नही आ रहा है गाडिया बर्फ के नीचे दब गई है ।
वही जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशासन हर व्यवस्था के लिए तैयार है पर बर्फबारी अधिक होने से अभी राहत बचाव कार्य मे बाधा पड रही है