जहां कुछ दिन पहले पूरी धरती हरी भरी दिखाई दे रही थी वहीं अचानक सफेद बर्फ ने पूरी धरती को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया है
चमोली जनपद के कई इलाकों में दो से तीन फीट बर्फबारी हुई है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
मकानों पर बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है गाड़ियों में बर्फ ,मकानों पर बर्फ, हरे भरे पेड़ पौधों में बर्फ, खेत खलिहानों, गांव की गलियों में केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।
अचानक बदले मौसम ने पूरी फिजा को ही सफेद करके रख दिया है
चमोली जनपद के बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब, औली, नीति घाटी, आदि जगहों पर भारी बर्फबारी हो रही है
वहीं सबसे अधिक परेशानी सड़क पर चलने वाले वाहनों को हो रही है बर्फबारी के चलते जगह-जगह गाड़ियां फंस रही हैं गाड़ियों को धक्के मारकर सुरक्षित निकालना पड़ रहा है कुदरत की इस बर्फबारी ने लोगों के लिए पहाड़ो में मुश्किलें पैदा कर दी हैं