चमोली पहाडो भारी हिमपात
औली ,बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब मे हो रहा हिमपात
निचले इलाको मे भी मूसलाधार बारिश जारी औली मे जमी 1 फीट जमी बर्फ
साथ ही मसूरी में देर रात से हो रही है बारिश बारिश होने से तापमान में आई भारी गिरावट ठंड से लोगों का हाल बेहाल मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में आज बर्फबारी और बारिश वहीं मसूरी के पास धनोल्टी में देर रात हुई बर्फबारी स्थानीय लोगों के चेहरे खिले देश विदेश से धनोल्टी आए हुए पर्यटक ले रहे बर्फबारी आनंद