22सालों से आन्दोलन कर रहे ग्रामीणों ने औजार उठाये और शुरु कर दिया सड़क निर्माण।।
गैरसेण ब्लाक के स्यूणी मल्ली गांव के लोग यूहीं नाराज नहीं है । सड़क के लिए बीते दो दशकों से दर दर भटक रहे ग्रामीण मान चुके हैं कि सरकार को उनकी गुहार से कोई वास्ता नहीं ।
जब कभी ग्रामीण आन्दोलन की राह पकडते हैं सरकारी नुमाइंदे व विभागीय अधिकारी गांव पहुच कर आश्वाशन की पोटली थमा जाते हैं।
इस बार ग्रामीणों ने पूरी तरह से मन बना लिया है।कि खुद सडक बनाकर सरकार को आइना दिखायेगें। स्यूणी मल्ली गांव के तमाम लोगों ने गैती फावडे लेकर घरों से निकले और सडक कटान में जुड गये। सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है तो ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने की ठान ली।
दरसल गैरसेंण तहसील मुख्यालय से मात्र 6 किमी दूर आगरचट्टी से 7किमी खडी चढाई पर स्थिति स्यूंणी गांव के लोगो ने बर्ष 1996 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार से सड़क की मांग की थी।
गाव के लोगों का कहना है कि हमने पत्र व्यवहार कर अपनी बात लगातार हर संम्भव मंच पर उठाते रहे लेकिन ग्रामीणों की आवाज किसी भी सरकारों ने नहीं सुनी।
ग्राम प्रधान ने बताया कि ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी बीते दिनों धरना स्थल पर पहुचे ओर ना ही आज तक ग्रामीणों के पास आये।
गुस्साये ग्रामीणों में सड़क निर्माण को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है।। बच्चे युवा महिलाऐं पूर्व सैनिक सभी हाथों में खुदाई के औजार लेकर सडक निर्माण में जुट गए यही नही स्यूंणी मल्ली गांव में सबसे अधिक पूर्व सैनिक रहते हैं।