औली बर्फ पर चले तो देना होगा शुल्क

औली स्कीइंग स्लोप पर बर्फ की मोटी चादर जम गई है अब सैलानी और स्थानीय इस पर चले तो देना होगा शुल्क
पर्यटन विभाग ने औली स्कीइंग स्लोप के लिए एक फरमान जारी कर दिया है जिस स्कीइंग स्लोप पर स्थानीय बेरोजगार रोजगार की तलाश करते थे उसी पर पर्यटन विभाग ने नियमों की झड़ी लगा दी जहां स्थानीय खिलाड़ी अभ्यास करके अंतरराष्ट्रीय लेवल पर स्कीइंग प्रतियोगिता में भाग लेते थे उन्हीं खिलाड़ियों को पर्यटन विभाग ने शुल्क जमा करने के कड़े आदेश निकाल दिए हैं
सवाल यह है कि जो पर्यटन विभाग पिछले कई सालों से औली की बदहाली का जिम्मेदार है वहीं अब जब कुदरत मेहरबान हुआ तो सफेद बर्फ की चादर से वसूली करने पर लग गया है।
जिस पर्यटन विभाग के अंडर में लगी स्नो मेकिंग मशीन जंक खा रहे है लाखों के जनरेटर के कल पूरजे गायब हो गए हैं आईस स्केटिंग रिंग बदहाल पड़ा है वही पर्यटन विभाग अप स्थानीय बेरोजगारों के पेट पर डाका डालकर साथ ही औली की खूबसूरत वादियों से सैलानियों को दूर करने पर लगा हुआ है
ये है पैलद चलने का शुल्क
पर्यटको के लिए वयस्क पर्यटक रू500
अवयस्क 8 से 16 वर्ष तक 250
स्थानीय व्यक्ति
वयस्क 200
अवस्यक 100
पर सवाल यह है कि पर्यटक विभाग की यह औली की सुध के लिए पर्यटक विभाग ने आज तक कोई कदम नही उठाये और सैलानियो पर शुल्क की डिमांड लगा दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here