सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने आज देहरादून स्थित द्रोण होटल से एक मोटर बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया. यह दल राज्य में शीतकालीन साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुर्गम बर्फीले पहाड़ों पर बाइकिंग एक्सपीडिशन के लिए निकल पड़ा है. इस छह दिवसीय एक्सपीडिशन के दौरान बाइकर्स करणप्रयाग, नीति घाटी, जोशीमठ, बद्रीनाथ और गोचर होते हुए ऋषिकेश आदि स्थानों की यात्रा करेंगे. इस दौरान प्रतिभागी जहां बर्फीले पहाड़ों पर बाइकिंग के रोमांच से रूबरू होंगे वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा नए उभरते बाइकर्स को बाइकिंग की बारीकियां और हुनर की तालीम भी दी जाएगी.
सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने मोटर बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया
- Advertisement -
EDITOR PICKS
देहरादून,:- पुलिस भर्ती में छूट को लेकर बेरोजगार संगठन सड़कों पर।
Web Editor - 0
देहरादून,:- पुलिस भर्ती में छूट को लेकर बेरोजगार संगठन सड़कों पर।पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं की सीट आरक्षित करने को...