Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड देहरादून में आईएसबीटी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक लगी आग,...

देहरादून में आईएसबीटी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक लगी आग, समय से आग पर काबू पा लिया गया।

238
0

देहरादून में आईएसबीटी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा।

फायर कर्मी और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आपको बता दें कि मामला देहरादून के क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के ISBT का है। वहीं गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं लग सका है।