पेराई सत्र 2023-24 हेतु राज्य की चीनी मिलों द्वारा 305.80 लाख कुन्तल गन्ना पेराई करते हुए 30.92 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया गया है। राज्य के गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों बाजपुर, नादेही, किच्छा एवं डोईवाला के पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु राज्य सरकार द्वारा धनराशि रूपये 131,84,82,000.00 (एक सौ इक्तीस करोड़ चौरासी लाख बयासी हजार) ऋण स्वरूप अवमुक्त की गई है।

उक्त ऋण स्वरूप उपलब्ध करायी गई धनराशि से सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2023-24 के सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान किया जायेगा। निजी क्षेत्र की चीनी मिल सितारगंज एवं लकसर द्वारा गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2023-24 के सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। निजी क्षेत्र की चीनी मिल लिब्बरहेड़ी एवं इकबालपुर से शीघ्र ही सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जायेगा