बद्रीनाथ मे हिमपात, सफेद चादर से ढकी बदरीपूरी
उत्तराखंड के चार धाम मे प्रसिद्ध भगवान नारायण की भूमि बद्रीनाथ धाम मे आज बर्फ़बारी की जमकर कर वर्षा हुई जहा भगवान नारायण का पीले फूल से श्रृंगार किया जाता वही आज कुदरती सफेद फूल से बद्रीनाथ भगवान का श्रृंगार सुबह से प्रकृति करती रही
इस दौरान भगवान बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी रावल जी भी बर्फ़बारी के बाद भगवान का भोग लगाने बर्फ़बारी के बीच ही गुजरे बद्रीनाथ धाम मे इस वर्ष कपाट खुलने के बाद इसी प्रकार की बर्फ बारी हुई और अब कपाट बंद होने से पहले कुदरत ने पूरी बदरीपूरी को बर्फ की सफेद बर्फ की चादर से ढक दिया है