*उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018 के आज हुए क्वार्टर फाइनल मैच में मद्रास रेजिमेंट ने 2/3 गोर्खा राईफल्स के 2-0 से पछाड़कर सेमिफाइनल में किया प्रवेश| सिटी यंग ने भी सेमिफाइनल का स्थान किया पक्का|*
देहरादून पैविलियन ग्राउंड से| 02.11.2018| *उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018* में आज के क्वार्टर फाइनल के खेले गए एक रोचक मुकाबले में आज मद्रास रेजिमेंट ने 2/3 गोर्खा राईफल्स को 2-0 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया| 21 मद्रास रेजिमेंट के खिलाड़ियों ने खूबसूरत रणनीति अपनाते हुए मिड लाज पी के ने 60वें मिनट में खूबसूरत गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई| इस गोल के 11 मिनट बाद मार्टिन एमजे ने एक और गोल दागकर टीम की बढत 2-0 कर ली| गोर्खा राईफल्स की टीम ने भी तगड़े मूव बनाए परंतु वह अंत तक गोल रहित रही|
आज क्वार्टर फाइनल खेलकर सेमिफाइनल में प्रवेश करने वाली अंतिम टीम सिटी यंग रही जिसने सुन्दर वाला ब्वायज को 3-2 से रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में मात दी| सुन्दर वाला की ओर से अक्षय थापा ने पहले मिनट में ही अपनी टीम को बढ़त दिला दी| सुन्दरवाला ब्वायज की बढत को 35वें मिनट में यश गुसांई के गोल ने तोड़ा| इसके बाद सिटी यंग के खिलाड़ियों ने आक्रमण खेल का प्रदर्शन करते हुए 40वें मिनट में रोहित गुसांई और 56वें मिनट में रोहित काली द्वारा किए गए दो और गोल दागकर अपनी बढ़त 3-1 से बढ़ा ली| सुन्दरवाला ब्वायज ने काफी कोशिश बनाई की गोल किए जाएं परंतु टीम को सफलता 70वें मिनट में शुभम नके किक से मिली|
आज के मैच में *मुख्य अतिथि अपना परिवार के पुरुषोत्तम भट्ट, चैतन्य यादव और दीपक पंवार* रहे| टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं की ओर से *वीरेन्द्र सिंह रावत* ने बताया कि कल (03 नवम्बर) को होने वाला पहला सेमिफाइनल मैच देहरादून फुटबॉल एकेडमी और उत्तर रेलवे के बीच 11:30 बजे प्रात: खेला जबकि दूसरा सेमिफाइनल 21 मद्रास रेजिमेंट और सिटी यंग फुटबॉल क्लब के बीच 2:00 बजे खेला जाएगा| उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड आंदोलन को शहीदों की याद में आयोजित टूर्नामेंट को *उत्तराखंड फ़ुटबॉल रैफरी एसोसिएशन* और *देहरादून फ़ुटबॉल एकेडमी* संयुक्त रूप से आयोजित कर रही हैं| अन्य अयोजनकर्ताओं में प्रमुख रूप से *मैच कमिश्नर दिलबर सिंह बिष्ट, गोविंद थापा, रेफरी सुरेंद्र पयाल, प्रवीण रावत, प्रकाश मल्ल, अमन, शाहिल भंडारी, रौनक राय, आशीष भंडारी, मित्रानंद नौटियाल* हैं|