सबद्रीनाथ धाम मे बद्रीश महोत्सव की धूम
भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम मे पहली बार बद्रीश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तीन दिवसीय यह महोत्सव रविवार से मंगलवार तक चलेगा रविवार को बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल और जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के साथ बद्रीनाथ धाम के व्यापार सभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वही कार्यक्रम मे माणा गांव और बामणी गांव की महिला मंगल दल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई
वही दोपहर के बाद रिवाईवल ग्रुप दिल्ली की टीम ने महोत्सव मे श्री कृष्ण के जन्म से जुड़ी कथा को नृत्य के रूप मे प्रस्तुत किया और देर साम को लोक गायक दरबान नैथवाल ने उत्तराखंड के लोक गीतो से सबका मन मोह लिया वही बद्रीनाथ धाम के धर्मा अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि यह कार्य तीर्थाटन और पर्यटन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है