आधार कार्ड बनाने के लिए अब लोगों को भटकना नही पडे़गा, क्योकि अब बैंक, पोस्ट आॅफिस तथा शिक्षा विभागों को आधार कार्ड बनाने के लिए मशीन उपलब्ध हो चुकी है। इन विभागों में आधार कार्ड बनाने के लिए अभ्यर्थियों का चयन भी किया गया है।
मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बैंक, पोस्ट आॅफिस तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आधार कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को आधार कार्ड बनाने के लिए चयनित कर्मचारियों को 27 व 28 अक्टूबर को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही बैंक, पोस्ट आॅफिस तथा शिक्षा विभाग को प्रत्येक सेंन्टर में 29 अक्टूबर से छूटे हुए अभ्यर्थियों का आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिये है।
बैठक में बताया गया कि आधार कार्ड बनाने के लिए पोस्ट आॅफिस को 17, बैंक को 6 तथा शिक्षा विभाग को 9 मशीनें मिल चुकी है। जिनमें से प्रधान डाकघर गोपेश्वर व सब पोस्ट आॅफिस चमोली, नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर, देवाल, जोशीमठ में आधार कार्ड बनाये जा रहे है। वही एसबीआई कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, पोखरी तथा बीओबी गोपेश्वर के बैंक शाखाओं पर आधार कार्ड बन रहे है। शिक्षा विभाग के माध्यम से पोखरी ब्लाक में प्रा0वि0 पोखरी में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है तथा आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद शीघ्र ही सभी ब्लाकों में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा।