*नानकमत्ता बिग ब्रेकिंग*
नानकमत्ता (हत्याकांड) के शातिर अपराधियों पर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार ईनाम किया गया घोषित।
उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दोनो शूटरों पर 25–25 हजार रुपए के ईनाम किए घोषित।
मा0 न्यायालय द्वारा दोनो शातिर अपराधियों (शूटरों) पर गैर जमानतीय वारंट भी किया जारी।
28 तारीख को डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर की गई थीं हत्या।
मामले के खुलासे के लिऐ पुलिस मुख्यालय द्वारा एसआईटी समेत 11 टीमे टीमों का किया गया हैं गठन।
टीमें लगातर जगह जगह दे रही हैं दबिश।