हल्द्वानी
दिनांक 08 फरवरी को प्रसव के बाद पौड़ी निवासी रेनू की रामनगर अस्पताल से सुशीला तिवारी आते वक्त मौत हो गई थी। इस संबंध में जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल वंदना सिंह ने जांच समिति का गठन किया है।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा कि उक्त घटना के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण /साक्ष्य प्रस्तुत करने हो, तो किसी भी कार्य दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।

गौरतलब है कि 24 वर्षीय रेनू को प्रसव पीड़ा होने पर गांव में स्थित बीरोंखाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ रेनू ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन रेनू की हालत बिगडने पर पौडी चिकित्सकों द्वारा रामनगर रेफर किया तथा रामनगर चिकित्सकों द्वारा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में रेफर किया। रास्ते में प्रसूता की मौत हो गई थी।