जोशीमठ के सलुड़ ड़ुग्रा गांव मे आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रथम वाहनी ने प्राथमिक विद्यालय सलुड़ ड़ुग्रा मे मेडिकल कैंप लगाकर स्कूली बच्चो का निशुल्क इलाज किया इस दौरान लगभग 100 अधिक रोगियो को दवा भी बांटी गई साथ ही आईटीबीपी के सीओ विक्रात थपलियाल ने स्कूल मे स्कूली छात्र छात्राओ को कम्प्यूटर भी दिया इस मौके पर प्रथम वाहनी सुनील के सीओ विक्रात थपलियाल ने कहा कि सीमा पर लगे गांवो को मेडिकल के साथ साथ अन्य सुविधापूर्ण सामान प्रथम वाहनी का एक कार्यक्रम आयोजित है जिसमे सभी गांव मे मेडिकल कैंप लगाये जा रहे साथ ही सीओ विक्रात थपलियाल ने स्कूली बच्चो के साथ देश की सेना के बारे मे भी चर्चा की इस अवसर पर डाक्टर धर्म सक्तू के साथ कुशाल सिंह भंड़ारी भगत सिंह रघुनाथ सिंह प्रदान श्रीमती आशा देवी आदि मौजूद रही
मेडिकल कैंप लगाकर स्कूली बच्चो का निशुल्क इलाज किया
- Advertisement -
EDITOR PICKS
जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक।
ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर।
पौड़ी जिले की...