बीना टेंडर के कैसे हो रहे नगर पालिका मे निर्माण कार्य
चमोली जनपद की सीमा से लगी देश की अन्तिम नगर पालिका पर कुछ समय से अनियमितता के आरोप लग रहे है अब नया मामला यह सामने आया है कि नगर पालिका ने 2016_17_18 मे जोशीमठ तहसील को जोड़ने वाले सड़क का बीना किसी टेंडर किए ही कार्य पूरा करवा दिया गया है और बाकी कार्य पूरा किया जा रहा है ।इससे पहले भी नगर पालिका पर इस प्रकार के सवाल खड़े हुए है ।
वही इसे पूरे मामले पर नगर पालिका के पूर्व नगरअध्यक्ष एलएल साह ने कहा कि यह बड़ी अनियमितता का मामला है और इस पर बड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि जनता को यह पता चल सके कि पालिका का बजट कहा खर्च हो रहा है वही कहा कि नगर पालिका नगर के हीत और यहा के विकास के लिए बनाई जाती है न कि प्रशासनिक भवनो और उनके शौन्दर्यकरण के लिए साह ने कहा कि हर विभाग के पास उसके विकास के लिए पैसा सरकार देती है इसलिए उनको अपने परिसर का विकास अपने बजट से करना चाहिए वही इसे पूरे मामले पर नगर पालिका के ही पूर्व नगर अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि पालिका का हर कार्य टेन्डर प्रक्रिया से ही होना चाहिए पर इससे मामले की जांच कर ही पता चलेगा कि लापरवाही कहा हुई है
वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्यप्रकाश नौटियाल ने कहा कि यह कार्य पूरे मे किये गये है अब पालिका इनका टेन्डर कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here