जोशीमठ में आज से उद्योग विभाग के द्वारा गांधी मैदान मे सात दिवसीय हस्तशिल्प प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है जिसमे लगभग 35 स्टाल खोले गये है वही स्टाल मे विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक चीजों के सामान लगाए गए हैं जिसमें स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया गया इस दौरान रिगांल के बने हुए उत्पाद मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए उत्तराखंड बांस एवं रेशा विकास परिषद देहरादून के द्वारा बनाए गए रिगांल और बांस के निर्मित सामान स्थानीय लोगों को काफी आकर्षित कर रहे है महा प्रबंधक उद्योग विभाग चमोली डा0 एमएस सजवाण ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलो जैसे बागेश्वर,उत्तरकाशी जिलो के हस्तशिल्पी भी जोशीमठ पहुंचे है इस दौरान
भोटिया जनजाति, एससी, एसटी व शिल्पी क
महिलाओ के द्वारा भी स्थानीय उत्पाद के सामान स्टाल पर लगे हुए है