साइबर क्राइम का मामला आया प्रकाश मे
चमोली के कर्णप्रयाग मे आज एक बार फिर से साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया गया है कर्णप्रयाग के अपर बाजार निवासी राजेंद्र सिंह पुण्डीर के खाते की जानकारी फोन पर मांगी गई और उसके बाद उनके खाते से 19991,और 9999 रुपए गबन होते रहे कर्णप्रयाग थाना प्रभारी आशीष रबियान ने मामले मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है बताया कि लोगो से पुलिस हर बार अपने खाते की जानकारी न देने की अपील करती है उसके बाद भी लोगो के झांसे मे आ रहे है और अपने खाते की जानकारी फोन पर देते है और क्राइम बढ़ रहा है