आज सुबह अचानक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पातालगंगा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आ गिरा जिसके बाद से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे काफी देर तक बंद रहा हालांकि बीआरओ ने मार्ग को बाद में शुचारु
कर दिया
लेकिन इस दौरान बद्रीनाथ जाने वाले और हेमकुंड जाने वाले यात्री मार्ग फंसे रहे वही
बद्रीनाथ और हेमकुंड से वापस लौटने वाले तीर्थयात्रियो को
काफी देर तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा पहाड़ों में लगातार हो रही हो रही बारिश और उसके बाद निकलती धूप से बड़ी-बड़ी चट्टाने टूट रही है