स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 125वी वर्षगांठ
वर्ष 1893 मे भारत देश के प्रतिनिधि के रुप मे शिकागो पहुंचे स्वामी विवेकानंद ने उस आध्यात्मिक भाषण को जब पूरे विश्व के लोगो ने सुना तो सब ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता का बोध ज्ञान हुआ आज उसी भाषण की 125वी वर्षगांठ जोशीमठ के सरस्वतीविद्या मंदिर मे मनाई गई इस दौरान सभी वक्ताओ ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला सभी वक्ताओ ने आज के युवाओ से भारत की प्रगतिशीलता मे सहयोग करने की अपील की इस दौरान बह्मचारी सत्यानन्द,पूर्व पालिका ईओ भगवती प्रसाद कपरवाण, देवी प्रसाद देवली अरविंद पन्त,कमल किशोर,सुरेंद्र खत्री,चरण सिंह राणा,अरविंद रावत,मनजीत सिंह सिंह आदि मौजूद रहे