देहरादून: कॉउंसिल ऑफ साइंटिफिक इंडस्ट्रीयल रिसर्च (सीएसआईआर) में नकल का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो सेंटरों में दबिश देकर नकल करवाने वाले गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीएसआईआर की ओर से देश भर में एएसओ व एसओ की ऑनलाइन परीक्षा करवाई जा रही है। यह परीक्षा दो पालियों में हुई। गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ गैंग सक्रिय हैं जोकि ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवा रहा है। देहरादून जिले में दो सेंटर एक डोईवाला व दूसरा आईटी पार्क में जांच के लिए टीमें भेजी गई जहां पता चला सेंटर संचालक मिलीभगत करके नकल करवा रहे हैं। तत्काल कुछ छात्रों व सेंटर संचालक को हिरासत में लिया गया है। गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं। मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है।
राष्ट्रीय परीक्षा में नकल का मामला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस।
- Advertisement -
EDITOR PICKS
जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक।
ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर।
पौड़ी जिले की...