- घास लेने जंगल गई महिलाए खाई मे गिरी एक लापता एक सकुशल बरामद
कोतवाली श्री बद्रीनाथ में सूचना मिली कि दो महिलाएं 1.श्रीमती आनंदी देवी पत्नी हयात सिंह उम्र 55 वर्ष 2.श्रीमती शिवी देवी पत्नी पुरण सिंह उम्र 66 वर्ष निवासी गण ग्राम माणा कल 30अगस्त को घास लेने माणा गांव के ऊपर जंगल में गई थी जो अब तक वापस नहीं आई।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार जोशी द्वारा उप.नि.शशि भूषण जोशी व उप नि सुमित कुमार के नेतृत्व में एस डी आर एफ व पुलिस बल के साथ टीमों को रवाना किया गया।
पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा आनंदी देवी उपरोक्त को सकुशल जंगल से बरामद कर लिया गया है। आनंदी देवी ने बताया कि उनका पैर फिसल गया था जिससे उनके पैर में चोट लग गई थी।
पुलिस रेस्क्यू टीमों द्वारा शिवी देवी उपरोक्त की तलाश जारी है।