शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने उनकी जमीन पर कुछ महिलाओं को बैठा दिया है और धमकी दे रहा है कि यदि जमीन पर गए तो वह महिलाओं से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा देगा। राहुल सेतिया ने बताया कि 26 जनवरी को वह साईं मंदिर के निकट थे तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनका कार से पीछा किया।

फोन कर जान से मारने की धमकी व दो करोड़ रुपये की मांग करने के आरोपित के विरुद्ध राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में राहुल सेतिया निवासी आइवीएम टावर, डालनवाला ने बताया कि उनकी हथनीवाला में कुछ जमीन है, जिसका एग्रीमेंट हो चुका है। गौरव कपूर नाम का व्यक्ति फोन कर लगातार धमकी दे रहा है व दो करोड़ रुपये की मांग कर रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने उनकी जमीन पर कुछ महिलाओं को बैठा दिया है और धमकी दे रहा है कि यदि जमीन पर गए तो वह महिलाओं से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा देगा। राहुल सेतिया ने बताया कि 26 जनवरी को वह साईं मंदिर के निकट थे तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनका कार से पीछा किया। कार सवारों ने धमकी दी कि एक दो दिन में मामला सुलटा लें नहीं तो ऊपर जाकर मामला सुलटेगा। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपित गौरव कपूर व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।